24 और 25 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 7:00 तक चलेगा यह कार्यक्रम


मुख्य संवाददाता /सुषमा रानी
नई दिल्ली, 24 दिसंबर दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रेटर कैलाश विधानसभा के शाहपुर जट गांव में दो दिवसीय शाहपुर जट फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ पर्यटन विभाग के मंत्री  सौरभ भारद्वाज  के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 24 और 25 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में गांव की सभ्यता से जुड़ी लोकप्रिय रागनियों, हरियाणवी फोक डांस, हास्य कवि सम्मेलन, मैजिक शो, स्टैंडअप कॉमेडी तथा कठपुतली नाटक का आयोजन किया गया, साथ ही साथ गांव के बड़े बुजुर्गों और महिलाओं एवं बच्चों ने स्टेज पर रैंप वॉक करते हुए हरियाणा की परंपरागत पोशाकों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हरियाणा के मशहूर गायक अजय हुड्डा एवं मशहूर गायिका रुचिका जांगिड़ की शानदार प्रस्तुति है। शाहपुर जट गांव में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों का प्रबंध किया गया है । यह कार्यक्रम 24 और 25 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 तक चलेगा। जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है कि गांव शाहपुर जट मुख्य रूप से जाट समुदाय के लोगों का गांव है। इसीलिए स्थानीय लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा कार्यक्रम में हरियाणा की संस्कृति की पहचान रागनी, हरियाणवी संगीत एवं फॉक डांस की प्रस्तुतियों का प्रबंध इस कार्यक्रम में किया गया है। कार्यक्रम में जहां एक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, वहीं दूसरी ओर तरह-तरह के हरियाणवी पकवानों तथा अन्य भारतीय परंपरा से जुड़े पकवानों की स्टाल भी लगी है, जहां कार्यक्रम में आने वाले लोग इन भिन्न-भिन्न प्रकार के भोजन का स्वाद ले सकते हैं । क्योंकि आज के समय में शाहपुर जट गांव फैशन स्ट्रीट के नाम से भी जाना जाता है। आज शाहपुर जटगांव में दिल्ली और देश के वस्त्रों से जुड़े बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम हमें देखने को मिलते हैं। मुख्य रूप से शादी विवाह के कार्यक्रमों में दूल्हा और दुल्हन की साज सज्जा और उनके सुंदर-सुंदर वस्त्रों के सैकड़ो शोरूम शाहपुर जट फैशन स्ट्रीट में देखने को मिलते हैं। लोग दूर-दूर से शाहपुर जटगांव फैशन स्ट्रीट में शादियों की तथा अन्य फैमिली प्रोग्राम के लिए शॉपिंग करने आते हैं। यही कारण है की शाहपुर जट फेस्टिवल में फूड स्टॉल के साथ-साथ सुंदर-सुंदर वस्त्रों के स्टाल भी लगे हुए हैं, जहां कार्यक्रम में आने वाले लोग इन सुंदर-सुंदर वस्त्रों को खरीद सकते हैं। इस दो दिवसीय शाहपुर जट फेस्टिवल कार्यक्रम में जहां एक ओर लोगों ने हास्य कवि सम्मेलन और स्टैंड अप कॉमेडियन की प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए जमकर ठहाके लगाए, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में आए लोगों ने हरियाणवी रागनी, पारंपरिक संगीत और फोक डांस के साथ साथ मशहूर गायक अजय हुड्डा के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। बच्चों ने इस दो दिवसीय प्रोग्राम में आयोजित कठपुतली के प्रोग्राम का जमकर मजा लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कल 25 दिसंबर को हरियाणा की मशहूर गायिका रुचिका जांगिड़ अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध करने आ रही हैं।

Please follow and like us:
Pin Share