राज्यों, निजी अस्पतालों के पास कोविड टीके की अब भी 2.75 करोड़ खुराक उपलब्ध : केंद्र

PU

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 2.75 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से अब तक 49.85 करोड़ से अधिक खुराक की आपूर्ति की गयी है तथा 20,94,890 खुराक भेजने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 47,52,49,554 खुराक इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद टीकों की संख्या भी शामिल हैं। देश में प्रत्येक वयस्क को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने के लिए 21 जून से कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण शुरू हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share