निम्समे में कैडिलाइट ग्रूप एण्ड फाउंडेशन के उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित





राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संस्थान, हैदराबाद ने कैडिलाइट ग्रूप एण्ड फाउंडेशन द्वारा विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों के लिए उद्यमिता विकास संबंधी प्रायोजित कार्यक्रम का संचालन किया गया। 21 से 26 अप्रैल  तक आयोजित इस कार्यक्रम में 19 उम्मीदवारों को सामाजिक उद्यमों का संवर्धन तथा सू.ल.म. उद्यमों के विकास की पद्धतियाँ विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। उल्लेखनीय है कि कैडिलाइट ग्रूप एण्ड फाउंडेशन द्वारा बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए स्कूली बच्चों तथा युवाओं को उद्यमिता संबधी विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण देने के साथ ही युवाओं, बेरोजगार युवक-युवतियों तथा महिलाओं के लिए रोज़गार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत खासकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधनों से संपर्क कर स्कूली बच्चों और युवक-युवतियों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रयास के अंतर्गत एक विशेष एप का विकास कर संबंधित युवक-युवतियों की रुचि के क्षेत्रों के आकलन कर उन्हें अपने पसंदीदा क्षेत्र से संबंधित मार्गदर्शन मुहैया कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है। निम्समे द्वारा संचालित उद्यमिता संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश, नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों के युवक-युवतियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण सामाजित उद्यमिता, उद्यमिता विकास, उद्यमिता संबंधी भारत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं, व्यक्तित्व विकास, औद्योगिक इकायों का दौरा आदि बिंदुओं पर आधारित था। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित युवक-युवतियाँ ने कैडिलाइट ग्रूप एण्ड फाउंडेशन की ओर से विभिन्न राज्यों में स्कूली बच्चों और युवक-युवतियों को आवश्यक मार्गदर्शन करने के साथ ही उद्यमिता संबंधी प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोज़गार प्राप्त करने में सक्षम बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस कार्यक्रम के समापर अवसर पर प्रशिक्षित उम्मीदवारों ने इस कार्यक्रम के प्रायोजन के लिए कैडिलाइट ग्रूप एण्ड फाउंडेशन के निदेशक सी. श्यामसुंदर कश्यप, केदारनाथ कौल, दीपक विजयवर्गीय, राजेश जोत्शी और जीतेश छतरबंद के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान (निम्समे) के महानिदेशक डॉ. आशुतोष मुरकुटे, कार्यक्रम निर्देशक  के.एस.पी. गौड एवं अन्य सदस्य संकाय के प्रति आभार व्यक्त किये।