अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद तालिबान ने रविवार देर रात सरकार बनाने की घोषणा कर दी है. इस ऐलान के बाद से ही दुनियाभर के देश अलर्ट हो गए हैं, और अफगान में फंसे अपने-अपने नागरिकों और राजदूतों को निकालने की प्लानिंग में जुट गए हैं.
सत्ता हस्तांतरण के लिए बनाई कमेटी :
अफगान नेताओं ने तालिबान से मुलाकात करने और सत्ता हस्तांतरण के प्रबंधन के लिए एक समन्वय परिषद का गठन किया है. पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Hamid Karzai) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि, ‘परिषद का नेतृत्व हाई काउन्सिल फॉर नेशनल रीकन्सीलिएशन के प्रमुख अब्दुल्ला, हिज्ब ए इस्लामी के प्रमुख गुलबुदीन हिकमतयार और वह खुद करेंगे.’ बयान में कहा गया कि यह निर्णय अराजकता को रोकने, लोगों की समस्याओं को कम करने तथा शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण के लिए लिया गया है.
काबुल से कमर्शियल उड़ानों पर रोक :
काबुल के 11 जिलों पर अपना कब्जा करने के बाद तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से सभी कमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी है. वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वहां से सेना के विमान उड़ान भर रहे हैं. एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने ये जानकारी दी है.