रूस ने क्रेमलिन की आलोचक दो समाचार साइट्स पर लगायी रोक

PU

मॉस्को। रूसी प्राधिकारियों ने क्रेमलिन की आलोचक दो ऑनलाइन समाचार साइट पर रोक लगा दी है। रूस में सितंबर में होने वाले संसदीय चुनावों से पहले स्वतंत्र मीडिया के खिलाफ सरकार की यह नवीनतम कार्रवाई है।

क्रेमलिन के आलोचक मिखाइल खोदोर्कोव्स्की समर्थित ‘ओकत्रायते मीडिया’ और ‘एमबीकेएच मीडिया’ ने बुधवार रात को कहा कि उनकी वेबसाइट रूस के ज्यादातर इंटरनेट प्रदाताओं के उपभोक्ताओं के लिए अनुपलब्ध हो गयी है।

खोदोर्कोव्स्की रूस के एक शक्तिशाली उद्योगपति हैं जो रूस में एक दशक तक जेल में रहने के बाद लंदन चले गए। उन पर लगाए आरोपों को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन को चुनौती देने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध के तौर पर देखा जाता है।

दोनों समाचार साइट ने कहा कि उन्हें प्राधिकारियों से कोई सूचना नहीं मिली कि उन पर रोक क्यों लगायी गयी। ब्लॉक वेबसाइट्स की रूसी सरकारी पंजी के अनुसार महाअभियोजक कार्यालय के आदशों पर इन समाचार साइट्स पर रोक लगायी गयी है।

Please follow and like us:
Pin Share