ओलंपिक खेल गांव में कोविड-19 के चार नये मामले, दो खिलाड़ी शामिल

PU

तोक्यो। ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल चार निवासी उन सात लोगों में शामिल हैं जिनका मंगलवार को कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है।

इसके साथ ही खेलों से जुड़े कोविड के मामलों की कुल संख्या 155 हो गयी है। इसमें 20 मामले खेल गांव से हैं। खेल गांव में पाये गये चार नये मामलों में दो खेलों से संबंधित व्यक्ति हैं।

सोमवार को नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जूलियन रोजर को वायरस से संक्रमित होने के कारण प्रतियोगिता से हटना पड़ा था। अभी तक जिन देशों के खिलाड़ी तोक्यो पहुंचने के बाद संक्रमित पाये गये उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं।

Please follow and like us:
Pin Share