*दिल्ली।* पुष्पा 2 (Pushpa 2) अभिनेता अल्लू अर्जुन फिल्म की सफलता के अलावा कई वजहों से सुर्खियों में हैं। इस बीच, उनसे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इसमें बताया गया है कि पुष्पा 2 एक्टर के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया है।
अल्लू अर्जुन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न करने की सलाह दी थी। इसके बाद अब जानकारी सामने आई है कि एक्टर के घर पर पथराव हुआ है।
*अल्लू अर्जुन के घर पर हुआ हमला*
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले के पीछे प्रदर्शनकारी का हाथ है। जिनकी पहचान उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों के तौर पर हुई है। एक्टर के घर पथराव करते हुए उत्पात मचाया गया है। मामले पर संज्ञान लेते हुए सूबे की पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई है।
पीटीआई की खबर के अनुसार, अल्लू अर्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर पर रविवार को प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। पहले अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए गए। बता दें कि 4 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर में हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर एक महिला की भगदड़ के कारण मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने महिला को न्याय दिलाने की मांग भी उठाई।
*प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई*
अल्लू अर्जुन के घर के बाहर रखे गमले तोड़ दिए गए। इसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन करने वाले उस्मानिया यूनिवर्सिटी के सदस्यों की एक तख्ती पर लिखा था कि फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं और फिल्मे देखने वाले अपनी जान गवा रहे हैं।
अल्लू अर्जुन के घर पर हुई तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के पूरे लॉन को तहस-नहस कर दिया है। मनोबाला विजयबालन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अल्लू अर्जुन के घर के सामने प्रदर्शन करने वालों ने महिला की मौत के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की है।’
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies