ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों का भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

PU

पटौदी। सीबीएसई 12वीं कक्षा का पटौदी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के विभिन्न विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। राव लाल सिंह पब्लिक स्कूल सिधरावाली की प्राचार्या हेमा धींगड़ा के अनुसार विद्यालय के 55 में से 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विज्ञान संकाय में दिशा 96 प्रतिशत अंक लेकर, वाणिज्य संकाय में शिवानी व प्रेक्षा 95.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही हैं। अंजली मानविकी विषय में 94.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रही है। मोहिनी ने 95.4 प्रतिशत, कोमल ने 95 प्रतिशत, आदित्य ने 94.8 प्रतिशत, सोनिया ने 94.6 प्रतिशत, सुकीर्ति व प्रवीण ने 94.2 प्रतिशत, कशिश ने 93.4 प्रतिशत, निशा यादव ने 93 प्रतिशत, अमीषा ने 92.6 प्रतिशत, हिमांशी ने 92.4 प्रतिशत, मुस्कान ने 92 प्रतिशत, अंकित ने 91.6 प्रतिशत, काजल ने 91.2 प्रतिशत, सचिन ने 90.6 प्रतिशत, दिवाकर, प्रेम, मंजीत व राहुल नेहरा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

केशव विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोड का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। विद्यालय के चेयरमैन भूप सिंह के अनुसार विद्यालय के 25 में से 10 विद्यार्थी मेरिट से पास हुए हैं। विज्ञान संकाय में साक्षी 95 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही है। महिमा, देव व अमन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कला संकाय में मानसी 92 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही है। वर्षा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य संकाय में प्रियांश ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share