राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सनशाईन रे ऑफ होप में सोनीपत जिला अव्वल

सोनीपत। बाल देखभाल केंद्रों (सीसीआई) के विद्यार्थियों के लिए कोरोना महामारी के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित की गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सनशाईन रे ऑफ होप में सोनीपत जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला के साथ प्रथम स्थान मिला है, जिसके लिए उपायुक्त ललित सिवाच ने विद्यार्थियों व संयोजकों को बधाई दी है। उपायुक्त ने बाल देखभाल केंद्रों के विजेता छात्रों को ईनाम राशि के चैक भेंट करते हुए बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

उपायुक्त ललित सिवाच ने अपने कार्यालय में प्रतियोगिता के विजेताओं को चैक वितरीत किए। सपना बाल कुंज के सागर ने ड्राईंग (8 से 10 वर्ष आयु वर्ग) में प्रथम, एसओएस सेक्टर-14 के छात्र विरेंद्र ने ड्राईंग (11 से 14 वर्ष आयु वर्ग) में प्रथम और एसओएस के ही राकेश ने ड्राईंग स्पर्धा (15 से 18 वर्ष आयु वर्ग) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सपना बाल कुंज के बादल ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट स्पर्धा (15 से 18 वर्ष आयु वर्ग) में द्वितीय तथा एसओएस सेक्टर-14 के कर्ण ने भी बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट (11 से 14 वर्ष आयु वर्ग) में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। साथ ही सपना बाल कुंज के छात्र वंश ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट (8 से 10 वर्ष आयु वर्ग) स्पर्धा में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

उपायुक्त ने प्रथम पुरस्कार विजेता को 11 हजार रुपये तथा द्वितीय को 5100 रुपये और तृतीय पुरस्कार विजेता को 3100 रुपये की पुरस्कार राशि के चैक भेंट कर पुरस्कृत किया। इसके अलावा जिला बाल संरक्षण इकाई को सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए 5500 रुपये के पुरस्कार से भी नवाजा गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शांति जून तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. रितु व लेखाकार बबीता मौजूद थी। उपायुक्त ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सनशाईन रे ऑफ होप में सर्वश्रेष्ठ जिला के पुरस्कार के लिए संबंधित अधिकारियों शांति जून, डा. रितु तथा संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक) ममता शर्मा व संरक्षण अधिकारी(गैर-संस्थानिक)आरती को भी बधाई दी, जिनके विशेष सहयोग से जिला को यह उपलब्धि मिली है। उपायुक्त सिवाच ने विजेता छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उच्चतम शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्धन किया कि वे शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लें, ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होंने बाल देखभाल केंद्रों के संचालकों तथा संबंधित अधिकारियों को भरोसा दिया कि वे बच्चों के कल्याण के लिए हर संभव सहयोग देंगे। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. रितु ने उपायुक्त ललित सिवाच का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही जिला ने यह कीर्तिमान रचा है। उन्होंने अपनी विशेष सहयोगी संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक) ममता शर्मा की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Please follow and like us:
Pin Share