धरने में भजनों से बांधा समा, सरकार पर किए कटाक्ष

PU

पलवल। नए कृषि कानूनों के विरोध में अटोहां चौक पर चल रहा किसानों को धरना बुधवार को भी जारी रहा। धरने में सहरावत तथा बडगुर्जर पाल के किसान गाजे-बाजे के साथ पहुंचे। भजन गायक अच्छेलाल ने भजनों से समा बांधा और सरकार पर भी किसान विरोधी होने का कटाक्ष किया। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बताया कि किसान-मजदूर महापंचायत में पारित हुए प्रस्तावों के बाद धरने में लगातार किसानों की भीड़ बढ़ रही है। किसानों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। अब किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। धरने की अध्यक्षता महेंद्र सरपंच गहलब ने की। संचालन नरेंद्र सहरावत ने किया। किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार दमनकारी कानून पारित कर रही है, जो हर वर्ग के लिए दुखदायी है। सरकार महंगाई बढ़ाती जा रही है। तेल और गैस की कीमतें आसमान छू रही है। अब सरकार बिजली को भी किसानों की पहुंच से दूर करना चाहती है, इसलिए बिजली संशोधन बिल लेकर आई है। नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महापंचायत में पारित हुए प्रस्तावों के अनुसार, चुनावों में सरकार को आइना दिखाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने का काम किया जाएगा, जिसे लेकर मुजफ्फरनगर में पांच अगस्त को महापंचायत होगी, जिसमें पलवल से भी भारी संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। धरने को पोहन सिंह डागर, किसान नेता रतन सिंह सौरोत, मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, किसान सभा के जिला प्रधान धर्मचंद घुघेरा, रूपराम तेवतिया, उदय सौरोत, राजेश रावत बहीन, चंदन सिंह, धर्म मेंबर, दादा खजान सिंह, धन सिंह अलावलपुर, बलराम सिंह ने धरने को संबोधित किया।