बिजली और पानी के लिए बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

PU

गुरुग्राम। सोहना रोड स्थित हाउसिंग सोसाइटी ग्लोबल हाइट्स में विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर निवासियों ने रविवार सुबह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। हाउसिंग सोसाइटी में सही से रखरखाव न करने के निर्माणकारी कंपनी ब्रीज बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को जमकर कोसा। निवासियों ने कहा कि अगर उन्हें सुविधाएं नहीं मिलीं तो आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा। ग्लोबल हाइट्स के सुधांशु ने बताया कि आरडब्ल्यूए नहीं होने कारण रखरखाव का चार्ज अधिक वसूलने की समस्याएं गंभीर होती जा रही है। निगम आयुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, इसके बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां 1650 से अधिक फ्लैट्स में लोग रहते हैं, 500 से अधिक फ्लैट्स के परिवार असुविधाओं को देखकर जा चुके हैं। वर्तमान में यहां की आबादी करीब 2000 है। इतने लोगों की परेशानी को सुनने वाला अब कोई नहीं है। बिल्डर अपनी मनमानी कर रहे हैं।

हाउसिंग सोसाइटी की अस्मिता पाठक ने बताया कि यहां प्रतिदिन औसतन आठ घंटे की बिजली कटौती हो रही है। इससे बच्चों की क्लास बाधित हो रही हैं। इस बात की जांच की जा चुकी है कि बिजली डीएचबीवीएन की ओर से तो दी जा रही है, यहीं पर कटौती की जा रही है। इसके लिए बिल्डर द्वारा लगाए गए खराब बिजली उपकरण व कमजोर केबल जिम्मेदार हैं। अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैैं, ऐसे में बिना बिजली के काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा यहां पीने के पानी की भारी किल्ल्त है। एसटीपी से मिल रहा पानी पर्याप्त नहीं है।

हाउसिंग सोसाइटी के आशीष भारद्घाज ने बताया कि यहां अभी तक आरडब्ल्यूए की शुरुआत नहीं की गई है, लेकिन बिल्डर अपने खाते में पैसे ले रहा है। पूरी हाउसिंग सोसाइटी में घटिया निर्माण सामग्री की समस्या है। जो भी कमी आती है, उसका भी समय से रखरखाव नहीं किया जा रहा। इसके बाद भी रखरखाव के नाम पर निवासियों से दोगुना चार्ज वसूला जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान शेखर, राकेश पांडेय, आशीष अग्रवाल, रोसली, सुमित यादव आदि मौजूद रहे।

बिजली की समस्या काफी समय से बनी हुई है। बिना बिजली के रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रोसली, निवासी ग्लोबल हाइट्स हाउसिंग सोसाइटी

पूरी हाउसिंग सोसाइटी में सड़कें टूटी हैं, पानी की भारी किल्ल्त है, रखरखाव पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।

रेनू, निवासी ग्लोबल हाइट्स हाउसिंग सोसाइटी

रखरखाव के नाम पर दोगुना चार्ज वसूला जा रहा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दिनेश जैतपुरिया, निवासी ग्लोबल हाइट्स हाउसिंग सोसाइटी

Please follow and like us:
Pin Share