साइबर सिटी की सड़कों पर दौड़ेंगे दो हजार ई-रिक्शा

PU

गुरुग्राम। देश के प्रदूषित शहरों में शुमार गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। साइबर सिटी की सड़कों पर जल्द ई-रिक्शा दौड़ेंगे। इसकी शुरुआत 16 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल गैलेरिया मार्केट से ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। ई-रिक्शा चलाने के लिए पिछले कई माह से तैयारियां की जा रही हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल का संचालन करने वाली कई कंपनियों के साथ बैठक कर ई-रिक्शा के चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने व रूट तय करने को लेकर चर्चा हो चुकी है। बता दें कि वर्ष 2016 में भी नगर निगम ने ई-रिक्शा चलाने की योजना तैयार की थी, लेकिन योजना फाइलों से बाहर नहीं आ पाई। ई-रिक्शा के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने पर भी जोर दिया जाना चाहिए ताकि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

पुराने डीजल आटो शहर की सड़कों पर प्रदूषण फैला रहे हैं। डीजल आटो की जगह पर इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने के लिए प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत नगर निगम द्वारा कार्य कर रहा है। यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर इलेक्ट्रिक व्हीकल जोन बनाकर डीजल आटो मालिकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। डीजल आटो वर्षों पुराने हैं और प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। सार्वजनिक परिवहन के साधनों की कमी के कारण मजबूरन लोग शहर में आटो रिक्शा में ही सफर करते हैं। ई-रिक्शा चलने के बाद प्रदूषण को घटाने में मदद मिलेगी।

नए गुरुग्राम में चार से पांच जगह पर इलेक्ट्रिक व्हीकल जोन बनाए जाएंगे। ये जोन मेट्रो स्टेशनों व मुख्य रिहायशी इलाकों के आसपास बनाने की तैयारी है। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत साइबर सिटी से गोल्फ कोर्स रोड, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन, इफको चौक, हुडा सिटी सेंटर, गैलेरिया मार्केट, साइबर पार्क, सुभाष चौक आदि जगहों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल जोन प्रस्तावित हैं।

निगम अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने पर 60 से 65 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा बैंकों के माध्यम से शेष बची राशि का लोन दिलाया जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल जोन में पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन होंगे, जहां पर व्हीकल को चार्ज करने की सुविधा होगी।