
नूंह। जिले में अनुसूचित जाति के 9वीं और 11वीं में पढ़ रहे तीन-तीन मेधावी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा उच्च कोटि के आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा। एसडीएम सलोनी शर्मा ने बताया कि इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को उत्तम कोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल सकेगा।
सलोनी शर्मा ने बताया कि पूरे जिले से इन 6 विद्यार्थियों का चयन जिला प्रशासन द्वारा मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर सालाना 75000 रुपये और ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी पर 1,25000 रुपये प्रतिवर्ष खर्च किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने बताया कि जिले के सभी उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के मुख्याधापकों और प्राचार्यों को उनके विद्यालयों में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर देने हेतु पंजीकरण के निर्देश दे दिए गए हैं। पंजीकरण के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा गूगल लिंक जारी किया गया है।