
नूंह। जल संरक्षण के संबंध में जिला परिषद के सीईओ महावीर प्रसाद ने बुधवार को ग्राम सचिव, एबीपीओ व बीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक है, जिसके तहत जल शक्ति अभियान चलाया गया है। इसी के दृष्टिगत ग्राम सचिवों व बीडीपीओ को जल संरक्षण के लिए पौधारोपण, तालाबों की सफाई, सोख्ता गड्ढों सहित विभिन्न कार्यों का लक्ष्य दिया गया है। बारिश के मौसम के मद्देनजर अधिक से अधिक जल संरक्षण किया जा सके और पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को जिले में 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिले में 7 नर्सरी हैं जहां से पौधे लेने होंगे। बैठक में बताया गया कि जिले में स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, तालाब, गांव के रास्तों व पंचायत जमीन, श्मशान घाट, वन विभाग की भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे। ग्राम सचिव व बीडीपीओ गांव में सरकार की योजनाओं को बेहतर रूप से क्रियान्वित कर सकते है।
ये सभी कार्य समय पर पूरे करवाएं ताकि अधिक से अधिक बारिश के पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सविता मलिक, सिंचाई विभाग, वन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, सभी बीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।