

मेवात। उपायुक्त धीरेंन्द्र खडग़टा ने सचिवालय के सभागार में सरल पोर्टल, सीएम विंडो, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री घोषणा, सोशल मिडिया ट्रैकर, सरल डेस बोर्ड, आदि विषयों पर बैठक लेकर सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों से सम्बन्धित विषयों पर हुई प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसे सम्बन्धित विभाग टेकअप करते हुए समय रहते उसका समाधान करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कार्यालय में आते ही सीएस विडों चैक करें आई हुई शिकायत का समय पर निपटारा करें। उन्होंने कहा कि मंडल के आयुक्त आगामी 07 दिसंबर को बैठक लेगें और 15 दिसंबर को मुख्यसचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी। उपायुक्त ने कहा कि जिस भी विभाग की शिकायत तीन बार रिमाईनंडर देने बाद भी निवारण नही कर रहें है तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों की एसीआर में दर्ज कर दी जाए और उनके मुख्यालय को सूचना भेज दी जाए।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में डाक मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है। सभी विभागों को इस सॉफ्टवेयर से डाक भेजी जाएगी। उन्होने कहा कि अगली बैठक में जल जीवन मिशन जो भारत सरकार व हरियाणा सरकार की एक बहुत बडी योजना है, इस योजना में शीघ्र ही पीएचसी, सीएचसी, आंनवाड़ी, केन्द्र आदि अन्य स्थानों पर कनैक्शन दिए जाने है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजना सुनिश्चत करें।
उपायुक्त ने बताया कि अगली बैठक में संबंधित विभागों का ब्यौरा लिया जाएगा कि किसी विभाग का निर्धारित कार्य में से कितना कार्य पूरा हो चुका है कितना कार्य बकाया है। उन्होंने बताया कि इन सभी स्कीमों की समीक्षा सभी उपमंडल अधिकारी उपमंडल स्तर पर करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल, एसडीएम नूंह संजीव कुमार, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रिंगन कुमार, एसडीएम पुन्हाना कुलवीर ढाका, नगराधीश गजेन्द्र ङ्क्षसह, सहित जिले के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।