माल बरामद, आरोपी गिरफ्त में मगर नेपाल पुलिस का इनकार

PU

गुरुग्राम। साउथ सिटी में रहने वाले एयर इंडिया के पूर्व मैनेजर के घर से 35 लाख चुराने वाला नौकर को लाने में नेपाल पुलिस ने सीआईए पालम विहार पुलिस का सहयोग नहीं किया। माल भी बरामद और आरोपी भी गिरफ्त में मगर नेपाल पुलिस ने उसे देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पालम विहार सीआईए पुलिस टीम वापस आ गई। कमिश्नरी की पुलिस अब आरोपी व माल बरामद करने के लिए गृहमंत्रालय को पत्र लिखवाने के लिए डीजीपी को पत्र लिखेगी।

पुलिस के अनुसार भवन मालिक रवि हांडा सहित आठ लोग नेपाल गए थे। जहां पर काठमांडू से भी आगे जाकर नौकर के घर के पास स्थानीय पुलिस को साथ लिया। पुलिस ने पूरी कार्रवाई करने के बाद माल बरामद करने के साथ आरोपी विनोद साहू को दबोच लिया था। उसके पास जूलरी व घड़ी के साथ 10 लाख की रकम भी मिली। इसमें ज्सादा से ज्यादा पैसा उसने नेपाल करेंसी में तब्दील कर लिया था। वहां की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर माल बरामद कर अपने पास ही गिरफ्तारी दिखा दी। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस को देने से मना कर दिया। बता दें कि साउथ सिटी वन निवासी रवि हांडा ने पुलिस को एक शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने नौकर बिनोद साहू पर घर से करीब 20 लाख रुपये नकद, 10 लाख की जूलरी व 5 लाख की दो घड़ियां चोरी कर फरार होने की शिकायत दी थी। सेक्टर चालीस थाना पुलिस नौकर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

कमिश्नरी की पुलिस डीजीपी को पत्र लिखेगी। उसके बाद सीआईडी चीफ व प्रदेश सरकार गृहमंत्रालय को पत्र लिखेंगे। इसके बाद भारत सरकार की ओर से नेपाल सरकार को पत्र लिखा जाएगा। उस पर उसके भारत लाने की प्रक्रिया तय होगी।

नेपाली नौकर की ओर से 35 लाख रुपये की चोरी के मामले में आरोपी नेपाल पुलिस के पास है। उसे लाने के लिए अब कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से डीजीपी को पत्र लिखा जाएगा। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया तय होगी। -प्रीतपाल सांगवान, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम।

Please follow and like us:
Pin Share