डीपीएस मारुति कुंज के 56 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक

PU

बादशाहपुर। डीपीएस मारुति कुंज के कक्षा बारह के परीक्षा परिणाम में 206 में से 56 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 158 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा और 204 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बेहतर परीक्षा परिणाम की बधाई दी। उन्होंने बताया कि कला संकाय की आशिमा यादव ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आशिमा के पिता अजय दिल्ली पुलिस में मुख्य सिपाही हैं, मां भांगरोला गांव के सरकारी स्कूल में प्राध्यापक हैं। आशिमा इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को देती है। विज्ञान संकाय में आशीष झा ने 97.4 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में सिमरन बक्शी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share