शिविरों में जांच के बाद 300 निकले कोरोना पाजिटिव

PU

फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को 26 स्थानों पर कोरोना जांच शिविर आयोजित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न मोबाइल टीम ने लोगों के सैंपल लिए। सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुए शिविर में शाम पांच बजे तक जांच हुई। इस दौरान नौ हजार लोगों की जांच कर नमूने लिए गए। इनमें 5 हजार आरटीपीसीआर नमूने थे, जबकि 4 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट थे। इनमें से करीब 300 नमूनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से अधिक संक्रमित बिना लक्षण वाले थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद 60 वर्ष से अधिक एवं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे संक्रमितों को कोविड अस्पताल में, जबकि अन्य को डेडिकेटेड कोविड केयर केंद्रों एवं होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक भी किया और उन्हें मास्क व शारीरिक दूरी का महत्व भी बताया गया। इसके अलावा जुकाम, खांसी एवं बुखार होने पर बरती जाने वाली सावधानी के बारे में जागरूक किया।

लैब टेक्नीशियन सतपाल एवं सुनील अत्री की टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर शिविरों की निगरानी भी की। यदि कहीं पर शिविर को चलाने में परेशानी आई, तो उसका तुरंत समाधान भी किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि बिना लक्षण वाले संक्रमितों को ढूंढने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि टेस्ट कराने से निश्चित रूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन परिणाम सकारात्मक देखने को मिलेंगे। रैपिड एंटीजन टेस्ट में करीब 300 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट 24 घंटे बाद आएगी। यहां लगाए गए शिविर गुरुद्वारा सिंह सभा एनआइटी नंबर एक, अभियंत क्लीनिक एनआइटी एक-दो चौक, गीता मंदिर एनआइटी, पीएनबी नेहरू ग्राउंड, नाथी चौक, सीएचसी तिगांव, चौपाल तिगांव मार्केट, मिर्जापुर रोड बस अड्डा, बस अड्डा बल्लभगढ़, अंबेडकर चौक, शिव दुर्गा विहार, सेक्टर तीन मार्केट, सेक्टर तीन, सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज, सीएचसी खेड़ीकलां, खेड़ीपुल, भारत कालोनी, बीपीटीपी पुल, पाली क्रशर जोन गुरुग्राम रोड, बदरपुर बार्डर, सीजीओ कांपलेक्स एनआइटी चार नंबर, डबुआ मंडी, पल्ला पुल जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास आयोजित किए गए थे।