
गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन की प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर के निर्देशों पर विद्यालय में पिछले कई दिनों से जल पखवाड़ा मनाया जा रहा है . “जल पखवाड़ा” भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है, जिसमें जल शक्ति मंत्रालय और सी बी एस ई भी शामिल हैं। इसका उद्देश्य जल संरक्षण ,जल का सदुपयोग और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है ।विद्यालय में जल से संबंधित (पोस्टर मेकिंग ) चित्रकला,भाषण, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन,कविता लेखन जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । आज प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं ने जल के सदुपयोग और उसके संरक्षण के लिए “शपथ ” ली। इसमें जल को बचाने और उसका विवेकपूर्ण उपयोग करने के महत्व को उजागर किया गया।छोटे-छोटे विवेकपूर्ण प्रयासों से भी हम विद्यालय के इन छोटे बच्चों को भविष्य के सुसंस्कृत और सुसम्य नागरिक बनने में योगदान दे सकते हैं ।