चित्रांगदा ने कोलकाता में शुरु की बॉब बिस्वास की शूटिंग

PU

कोलकाता। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग सिटी ऑफ जॉय में शुरू कर दी है।

अभिनेत्री ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर खबर की घोषणा करते हुए कहा कि वह काम पर वापस आकर खुश महसूस कर रही हैं।

उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह शीशे के सामने बैठकर शूटिंग के लिए मेकअप करवाते हुए दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ऑन सेट.फेस पेंट ऑन।