डीएम के निर्देश बेअसर लेखपाल दो माह से मुआवजे की फाइल दबा कर बैठा किसान परेशान
हापुड़— केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा किसानों को सम्मान देने के दावों की हवा निकाल रहे है तहसील में तैनात लेखपाल। जिसकी बानगी सदर तहसील में देखने को मिली जहां लेखपाल ने आधा दर्जन से अधिक किसानों की मुआवजे की फाइलों को दबाकर बैठा है। पीड़ित किसान न्याय के लिए स्थानीय अधिकारियों चक्कर लगा रहे है। हद तब हो रही जब जिले के ईमादर स्पष्ट नीति वाले डीएम अभिषेक पांडे ने जिले की सभी तहसीलों के अधिकारियों एवं…