किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने मुरादाबाद में खोला शोरूम
मुरादाबाद। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश में अपने 17वें एक्सक्लूसिव शोरूम और देशभर में 83वें शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। यह शोरूम मुरादाबाद के कांठ रोड पर स्थित है। उद्घाटन समारोह घनश्याम ढोलकिया (फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस मौके पर फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “मुरादाबाद एक तेज़ी से बढ़ता हुआ शहर है। इस बाज़ार में प्रवेश करके हम न सिर्फ अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार…