प्रेपइंस्टा ने AICTE NEAT 4.0 पहल के तहत बेहतर शिक्षा की ओर बढ़ाया कदम
गाजियाबाद। प्लेसमेंट की तैयारी कराने वाली भारत की सबसे प्रमुख वेबसाइट प्रेपइंस्टा (Prepinsta) अब अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) की नेशनल एजुकेशनल अलायंस फॉर टेक्नोलॉजी (NEAT 4.0) पहल का हिस्सा बन गया है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय छात्रों को इंडस्ट्री में काम आने वाली जरूरी स्किल्स सिखाना है, ताकि वे ग्लोबल जॉब मार्केट में आसानी से मुकाबला कर सकें। प्रेपइंस्ट्रा (Preplnsta) के सह संस्थापक मनीष अग्रवाल ने कहा, अब प्रेपइंस्टा (Preplnsta) के कोर्सेस NEAT 4.0 पोर्टल पर…