“श्रीमद भागवत कथा” के तृतीय दिवस पर भक्तिरस से सराबोर हुआ वातावरण
श्री राम नवमी मंदिर, डालमपाड़ा, मेरठ में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस पर उत्तराखंड की पावन भूमि से पधारे पूज्य भगवान अनुरागी आचार्य प्रदीप नौटियाल जी महाराज ने अपने हृदयस्पर्शी प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक भावों में डुबो दिया।कथा में सती चरित्र, कपिल-देवहूति संवाद, ध्रुव चरित्र, अजामिल, तथा प्रह्लाद चरित्र जैसे गूढ़ प्रसंगों को सहज, सरल एवं भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया गया।आचार्य जी ने सती चरित्र के माध्यम से यह संदेश दिया कि बिना आमंत्रण किसी…