सेक्टर-52 में सगाई समारोह से नगदी और लाखों के आभूषण चोरी
सेक्टर-52 में सगाई समारोह से चोरों ने 4 लाख रुपये और करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। निठारी निवासी सनी ने पुलिस को शिकायत दी है कि 24 नवंबर को उनके भाई की सगाई थी। सगाई समारोह सेक्टर-52 थाना क्षेत्र के गार्डन में था। उनके बैग में करीब 4 लाख रुपये और ढाई लाख रुपये के आभूषण थे। सनी का आरोप…