सोसाइटीज़ में स्ट्रीट डॉग्स को लेकर एनीमल वेल्फेयर बोर्ड में हुई अहम बैठक, कई अहम सुझाव रखे गए
गाजियाबाद।नई दिल्ली स्थित एनीमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (AWBI) के कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय कोरवा, कोरवा-यूपी और फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। बैठक में AWBI के ज्वाइंट कमिश्नर एच.आर. खन्ना और सहायक सचिव प्राची जैन उपस्थित रहे। बैठक का नेतृत्व कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने किया। प्रतिनिधिमंडल में ज्ञान सिंह, सौरभ गांधी, रंजू मिनहास, डॉ. मधु सिंह, उर्वशी वालिया, राजीव खोसला, डॉ. पवन कौशिक, राजकुमार…