गुलावठी पुलिस ने वाहनों से सामान चोरी करने वाला गैंग दबोचा, माल बरामद
गुलावठी – पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पाचं चोरो को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से आठ बैटरी, एक थ्री व्हीलर, एक चाकू, दो तमंचे, कटर बरामद हुआ है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर चन्दपुरा कट के पास से 5 शातिर चोरों को चोरी की गयी 8 बैटरी व 1 थ्री व्हीलर लोडर (घटना में प्रयुक्त) सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मोनू उर्फ…