मेरठ : चौराहों पर लगे खास कैमरे, ट्रैफिक नियम तोड़ते ही कटने लगा चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग सावधान हो जाएं। अब आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ) से जुड़े शहर के चौराहों-तिराहों पर नियम तोड़ने पर वाहन स्वामियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। मेरठ में ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। सोमवार को इस बारे में यातायात विभाग ने नागरिकों को सूचित भी कर दिया। पहला ई-चालान काट भी दिया गया है। चौराहों-तिराहों को नगर निगम के आइटीएमएस कंट्रोल के जरिए लखनऊ के डाटा सेंटर से लिंक…