एमवे इंडिया सो प्रतिशत प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बना
एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी एमवे इंडिया अपने विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (ईपीआर) संग्रहण के आधार पर 100% पोस्ट-कंज्यूमर प्लास्टिक वेस्ट का प्रबंधन करने और एमवे विनिर्माण सुविधा में उत्पन्न 100% प्री-कंज्यूमर प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकल करने के बाद प्री और पोस्ट कंज्यूमर प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल कंपनी बन गई है। कंपनी ने 800 मीट्रिक टन पोस्ट-कंज्यूमर प्लास्टिक वेस्ट संग्रह और रिसाइकल किया है, जो 5 करोड़ यूनिट से अधिक प्लास्टिक प्रोडक्ट वेस्ट के प्रबंधन के बराबर है जिसमें विभिन्न आकार की बोतलें,…