जिला होमगार्डस कमांडेन्ट द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को झंडा दिवस फंड में चैक किया हस्तगत
कंपनी कमांडर होमगार्ड के बच्चो ने भूतपूर्व सैनिको के कल्याण हेतु दान की धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ कैप्टन (आई0एन0) राकेश शुक्ला (अ0प्रा0) ने जनपद मेरठ के सभी भूतपूर्व सैनिको/शहीद आश्रितो की पत्नी तथा सभी नागरिको को सूचित करते हुये बताया कि आज जिला होमगार्डस के कमांडेन्ट श्री गजराज सिंह द्वारा उनको झंडा दिवस फंड में रू0 11,000-00 का चैक हस्तगत किया। ये राशि श्री ध्रुव देशवाल, अंजली देशवाल जो कि श्री जितेन्द्र देशवाल कंपनी कमांडर…