जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने नौसैनिक टीम का आभार प्रकट करते हुए की स्मारिका भेंट
जनपद मेरठ में सैनिक कल्याण कार्यालय 1945 में स्थापित किया गया था, उसके बाद पहली बार भारतीय नौ सेना ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में दस्तक दी। कैप्टन संजय चाम्बीयाल और उनकी टीम कार्यालय पहुॅची और नौ सैनिकों से बैठक की। बैठक में नौ सैनिकों की पेंशन, पार्ट-2 आर्डर, जन्म तिथि तथा नाम परिवर्तन आदि समस्याओं की सुनवायी की। बैठक में यह बात सामने आयी की भारतीय नौ सेना का रिकार्ड दप्तर आई0एन0एस0 तानाजी, जो मुम्बई में स्थित है,…