लालकुर्ती से शास्त्री नगर तक : क्या घरेलू सिलेंडर सिर्फ ‘हरिया लस्सी’ पर चले, बाकी दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं ?
शहर में घरेलू सिलेंडरों के गलत उपयोग को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। लालकुर्ती स्थित हरिया लस्सी पॉइंट पर घरेलू सिलेंडर चलते मिलने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई तो कर दी, लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ हरिया लस्सी ही नियमों के दायरे में आती है?क्योंकि शहर के अधिकांश चाट-ठेलों, गोलगप्पा विक्रेताओं और हलवाई की दुकानों पर भी घरेलू गैस सिलेंडर धड़ल्ले से उपयोग किए जा रहे हैं, लेकिन उन पर न तो कोई छापा, न…









