राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
गढ़मुक्तेश्वर – बृजघाट तीर्थ नगरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शिक्षाविद और कवि राजकुमार हिंदुस्तानी के नेतृत्व में बेटियों ने मीनार बनाकर शक्ति प्रदर्शन किया |राजकुमार ने कहा कि बेटियाँ कल के भारत का भविष्य हैं |शिक्षित बेटियों से परिवार और ससुराल पक्ष ही नही बल्कि सम्पूर्ण समाज विकसित होता है |बेटियाँ दो कुल का आभूषण हैं |वर्तमान में बेटियाँ ओलम्पिक में जीतकर भारत का मान बढ़ा रही हैं |बेटियाँ आई ए एस जैसी परीक्षा को उत्तीर्ण…