स्वरोजगार की तरफ बढ़ रहे कदम, बैंकों में लग रही अड़चन
हापुड़ – कोरोना काल में बैंकों की आनाकानी रोजगार की राह में सबसे बड़ी बाधा बन गई है। बैंकों में स्वरोजगार लाभार्थियों के दर्जनों आवेदन लंबित हैं। फाइलें धूल फांक रही हैं। बैंक प्रशासन तरह-तरह के नियमों का हवाला देकर स्वरोजगार आवेदनों को स्वीकृति देने में आनाकानी कर रहा है। इससे स्वरोजगार लाभार्थियों की मुश्किलें बढ़ गई है। उद्योग विभाग की रिपोर्ट बैंक प्रबंधनों की ओर कई सवाल खड़े कर रही है। सरकार इस समय स्वरोजगार को लेकर तमाम…