व्यापारियों ने बजरंगी को जमकर लताड़ा,पक्षपात और भ्रष्टाचार पर फटकारा….?
गढ़मुक्तेश्वर— जवाहर गंज मंडी की बदहाल सड़कों और टूटी व्यवस्था से त्रस्त व्यापारियों का गुस्सा आखिरकार मंगलवार को फूट पड़ा। पालिका कार्यालय पहुंचे व्यापारी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर चेयरमैन राकेश बजरंगी से भिड़ गए। व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष पर पक्षपातपूर्ण कार्यशैली, कमीशनबाजी और अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए। वही व्यापारी नेता मूलचंद सिघंल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जवाहर गंज मंडी की सड़कें तीन वर्षों से टूटी पड़ी हैं, लेकिन पालिका का ध्यान सिर्फ…