कायाकल्प टीम ने सीएचसी में व्यवस्था परखीं
● ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम का किया मूल्यांकन● सही जानकारी न मिलने पर नाराजगी जताई गढ़मुक्तेश्वर – सीएचसी में कायाकल्प टीम ने ओपीडी, प्रसव कक्ष और प्रसूता वार्ड का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए उपलब्ध संसाधनों की पड़ताल भी की। टीम ने मरीजों को दी जाने वालीं सुविधाओं को लेकर चिकित्सकों से जानकारी ली। दोपहर को कायाकल्प एनक्वास टीम के सदस्य अलीगढ़ से आए डॉ.सुहेल, डॉ.अंकुर, मेरठ से आए डीपीएम, हापुड़ से डीपीएम सतीश, डॉ.गरिमा ने डिप्टी…