मदरसे में सलाना उर्स का आयोजन हुआ
गढ़मुक्तेश्वर – ऑल इंडिया अब्बासी महासभा गढ़मुक्तेश्वर की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। सलाहकार मंत्री सुलेमान अब्बासी के आवास पर अटसेनी में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा अध्यक्ष अलाउद्दीन अब्बासी के नेतृत्व में किया गया। बैठक में बच्चों को उच्च तालीम दिलाकर अपने बच्चों को डॉक्टर ,वक़ील ,मास्टर , इंजीनियर बना कर अपने नगर और समाज का नाम रोशन करें और अपने बच्चों को समाज में फैल रही बुराईयों जैसे नशा ,जुआ और शराब जैसी बुराईयों से दूर रखे । बैठक मे…