गढ़मुक्तेश्वर में संत सम्मेलन : गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की माँग
गढ़मुक्तेश्वर – ब्रह्मम कुटी जगन्नाथ धाम न्यास, बजघाट गढ़मुक्तेश्वर के तत्वावधान में आज एक संत सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष बोर सिंह ने की तथा मार्गदर्शन स्वामी बहमगिरि महाराज ने प्रदान किया। वही बैठक में संतों ने गौमाता की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ें गोसंस्कृति से जुड़ी हुई हैं। संत समाज ने एक स्वर में घोषणा की कि “गौ रक्षा के बिना राष्ट्र रक्षा सम्भव नहीं।” संत श्री…