शादियों से बैग उड़ाने वाला गिरोह तीन गिरफ्तार
● गाजियाबाद की स्वाट टीम और अंकुर विहार पुलिस ने ऐसे गिरोह पकड़ा ● आरोपियों के क़ब्ज़े से 60 हज़ार रूपए नगद और जेवर बरामद हुए हैं ● ग़ाज़ियाबाद एनसीआर के इलाकों में देते थे लूट की वारदात को अंजाम गजियाबाद। – अंकुर विहार पुलिस ने ऐसे तीन बदमाशों को गिरफ़्तार किया है, जो विवाह समारोह के बाहर खड़े होकर रेकी करते थे।इसके बाद अपने साथियों को सूचना देते और वे स्पोर्ट्स बाइकों से आकर नकदी और आभूषणों से…