25 हजार का इनामी गैंगस्टर जावेद गिरफ्तार, अवैध हथियारों का कारखाना चलता था फैक्ट्री की आड़ में
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बापूधाम इलाके में दबिश देकर 25 हजार के इनामी गैंगस्टर जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। डासना निवासी 27 वर्षीय जावेद मोरटा फैक्ट्री एरिया में मशीनरी पार्ट्स बनाने की आड़ में अवैध हथियारों का निर्माण करता था। खराद मशीन से बनाता था हथियार एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि जावेद खराद मशीन का इस्तेमाल कर पिस्तौल और तमंचे तैयार करता था और उन्हें गैंग्स को सप्लाई करता था। 23 जुलाई 2023 को पुलिस…