गाजियाबाद की फैक्ट्री में भीषण आग, कई जिलों से मंगाए गए फायर टेंडर, बड़ा हादसा टला
● समय पर पहुंची दमकल की टीमों ने दूसरे कारखानों तक आग फैलने से रोका● कोई जनहानि नहीं, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टला गाजियाबाद। रविवार तड़के अजंता कंपाउंड, लोनी रोड, मोहन नगर साइट-2 स्थित एक अगरबत्ती और सेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही साहिबाबाद फायर स्टेशन से दो दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किए गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने पर आग की गंभीरता…