गर्मी द्वारा आग लगने पर बचाव
बुलन्दशहर – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बुलंदशहर द्वारा सूचित किया गया है कि निम्न बातों का ध्यान रखेंः-1- फसल कटान के बाद अवशेष को खेतों में जलाये नहीं। खेतों में बीड़ी, सिगरेट आदि को जलता हुआ न फेंके। 2- तेज हवाओं के समय चूल्हे/भट्ठी पर भोजन न पकायें। 3- जलती हुई माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर न फेंके।4- खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें।5- बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव,…