सीसीटीएनएस संभाल रहे कांस्टेबल विवेक राठी की हुई विदाई,फूल माला पहनाकर और भीनी भीनी आंखों से दी गई विदाई
ब्यूरो,बुलंदशहर।थाना औरंगाबाद में करीब 7 वर्ष से सीसीटीएनएस का कार्यभार संभाल रहे कांस्टेबल विवेक राठी का थाना औरंगाबाद से स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को थाना जिसमें पुलिस स्टाफ, पत्रकारों सहित क्षेत्रीय लोगों ने सम्मिलित होकर फूल माला पहनाकर विवेक राठी को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम रही आए हुए लोगों ने कहा की इनके करीब 7 वर्ष के कार्यकाल को लोगों को सीख…