बेनर झंडे अपने साथ लेकर गांव गांव व कस्बा व शहरों मे अपनी टीम के साथ नारे बाजी व विरोध करते हुए लखनऊ पहुचेंगें : चेतन शर्मा
शिकारपुर – किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन बुलन्दशहर डीएम को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि भ्रष्टाचार मे लिप्त पाए जाने के कारण राशन डीलर रेखा देवी पत्नी हरवीर सिंह गाँव बिकूपुर रामनगर की दुकान को शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल, एंव शिकारपुर खाद पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र कुमार, के द्वारा दिनांक 16/11/2024 को दुकान निलम्बित की गई थी ग्राम बिकूपुर रामनगर की राशन डीलर रेखा देवी पत्नी हरवीर सिंह के द्वारा कम राशन देने की शिकायत…