कस्बा बीबीनगर में माता रानी का विशाल जागरण संपन्न
ब्यूरो ,बुलंदशहर। दिनांक 1/10/24 की रात जन सहयोग से मातारानी का विशाल जागरण संपन्न हुआ। पंडित शोभित शर्मा जागरण मंडल की प्रस्तुति माता रानी की ज्योत और गणेश वंदना से शुरुआत हुई। कार्यक्रम में हनुमान, श्रीकृष्ण राधा, सुदामा आदि झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कारक्रम में बीवी नगर अध्यक्ष डॉक्टर नरेश कुमार,महेश मेंबर,अजय ठेकेदार,सचिन भाई , प्रदीप डीलर, मुख्य अतिथि बिट्टू कुमार ,पन्ना लाल, रोहतास भाई अशोक भाई पिंटू भाई के साथ हजारों की संख्या में…