मामले ने पकड़ा पकड़ा: अवैध ओयो होटल संचालन पर मैदान में उतरे भाकियू संगठन
इंस्पेक्टर को सौंपा डीएम को संबोधित ज्ञापन, लामबंद हुए भाकियू संगठनजिस्मफरोशी और क्षेत्र में अवैध ओयो बंद होने तक संघर्ष होगा: पवन तेवतिया भाकियू संगठनों ने लामबंद होकर जिस्मफरोशी का धंधा बंद कर अवैध होटलों के सील करने की मांग उठाई है। रविवार को भारतीय किसान यूनियन (संपूर्ण भारत) प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के नेतृत्व में अनेक लोग गुलावठी कोतवाली पहुंचे और दो दिवस में 28 अक्टूबर तक अल्टीमेटम देकर डीएम को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर हेम सिंह को सौंपा।…









