मेरठ से किडनेप 2 छात्राएं अलीगढ़ स्थित धर्मशाला के खंडहर में हाथ पैर बंधे मिली
UP में मेरठ के कोचिंग सेंटर से घर जाते समय 28 नवंबर को लापता हुईं मुज़फ्फरनगर व मेरठ की निवासी बारहवीं कक्षा की दो छात्राएं 29 नवंबर को अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के गोविंदपुर फगोई गांव के पास एक खंडहर प्याऊ धर्मशाला के भवन में बेहोशी की हालात में पड़ी मिलीं। दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ युवकों ने उन्हें कोचिंग सेंटर जाते वक्त जबरन…