अमित पंघाल पहले ही मुकाबले में हारकर ओलंपिक से बाहर
तोक्यो। भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किलो )प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1.4 से हारकर तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त पंघाल का यह पहला ओलंपिक था और उन्हें पहले दौर में बाय मिला था। पहले ही दौर से कोलंबियाई मुक्केबाज ने पंघाल पर दबाव बना दिया लेकिन पंघाल ने वापसी करके पहले तीन मिनट में 4.1 से जीत दर्ज की। इसके बाद…