ओलंपिक (400 मी. हर्डल्स) : वॉरहोम ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक
टोक्यो। नार्वे के कास्र्टन वॉरहोम ने 45.94 सेकेंड के नए विश्व रिकॉर्ड समय के साथ टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया है। ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित एक बेहतरीन फाइनल में वॉरहोम ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड (46.70) को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान (45.94) स्थापित किया और स्वर्ण अपने नाम किया। अमेरिका के राय बेंजामिन 46.17 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के एलिसन डॉस सैंटोस ने कांस्य…