चंबल, कालीसिंध, पार्वती नदियां उफान पर, टोंक में शव ले जा रही एंबुलेंस बरसाती नाले में बही
जयपुर। राजस्थान के हाड़ौती अंचल में भारी बारिश ने कहर मचा दिया है। बारां जिले के शाहाबाद में मंगलवार को दूसरे दिन भी 10 इंच (255 मिलीमीटर) बारिश ने हालात विकट कर दिए है। सवाई माधोपुर के देवगढ़ में रिकॉर्ड 380 (एक फुट एक इंच) पानी पिछले 24 घंटे में बरसा है। इनके अलावा बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, जयपुर समेत अन्य जिलों में बीती रात तेज बारिश हुई। इसके कारण इन जिलों के कई क्षेत्रों में…